Jharkhand: गम्हरिया में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से 70 लाख की लूट, मचा हड़कंप

झारखंड अपराध
Spread the love

सरायकेला। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में लाल बिल्डिंग चौक के समीप स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान में तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे 70 लाख के आभूषण लूट लिए।

बताया जा रहा है कि शादी के गहने खरीदने के नाम पर अपराधी दुकान में घुसे और दुकानदार से आभूषण निकलवाया। इसके बाद पिस्तौल सटाकर थैले में गहने भरकर चलते बने। जाते-जाते बदमाशों ने दुकान का शटर गिरा दिया और सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर और गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. विमल कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। एसपी ने ज्वेलरी दुकान में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की। साथ ही आसपास स्थित दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच की। उन्होंने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए पड़ोसी जिला जमशेदपुर की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।

दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि एक साथ तीन युवक आए, जिसमें दो युवक हेलमेट पहने हुए थे, जबकि एक युवक मास्क लगाया हुआ था। एक युवक बाहर ही रुक कर रेकी करने लगा और दो युवक दुकान के अंदर आए। दोनों युवकों ने पिस्तौल के बल पर दुकान में रखे सभी गहनों को समेट कर अपने बैग में रख लिया और आराम से चलते बने। दुकान से निकलने के बाद उन्होंने बाहर से शटर बंद कर दिया था। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।