विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र में सुधार के लिए जैक उठाएगा कदम, शिक्षक संघ से हुई चर्चा

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड अधिविध परिषद (जैक) के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में 9 अगस्‍त को परिचर्चा आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों में गलती कम और उसमें सुधार करने पर चर्चा की गई। इसके लेकर जैक की ओर से कई कदम उठाए जाएंगे।

अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य में शिक्षक और विद्यालय का बहुत अहम रोल होता है। इसमें सुधार के लिए खासकर शिक्षकों को बहुत सावधानी से काम करने की जरूरत है।

जैक के सचिव एसडी ति‍ग्‍गा ने कहा कि‍ जैककर्मी, शिक्षक, अभिभावक मिलकर इस काम को सफलतापूर्वक करेंगे। गलती को कम करने के लिए समाज, शिक्षक, छात्र को जागरूक करना पड़ेगा। 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों के नाम, माता, पिता, जन्मतिथि, रोल नंबर, रोल कोड आदि में बड़े पैमाने पर गलती होती है।

सचिव ने कहा कि इसमें सुधार के लिए छात्र व अभिभावक विद्यालय और जैक कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं। कई दिनों के बाद ही सुधार हो पाता है। इस समस्या की निजात के लिए गलती रहित पंजीयन, नामांकन पंजी, टीसी पंजी में एकरूपता लाने पर विस्तार से चर्चा की गई। कई तरह के सुझाव आए।

छात्रों के प्रमाण पत्र में गलती नहीं हो, उस पर सावधानी पूर्वक विद्यालय स्तर से  पंजीयन कार्य को निपटाने के लिए जैक द्वारा ऑनलाइन पंजीयन पूर्व फॉर्मेट जारी किया जाएगा। पंजीयन भरने के बाद सुधार के लिए समय दिया जाएगा। छात्रों और विद्यालय स्तर पर इसी तरह प्रवेश पत्र में भी परीक्षा से 10 दिन पूर्व सुधार के लिए ऑनलाइन पर प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। सुधार कर फिर विद्यालय स्तर पर जमा किया जाएगा।

नवनियुक्त जैक सचिव एसडी तिग्गा का संघ ने सम्मान किया। इस अवसर पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ रविंद्र प्रसाद सिंह, यशवंत, विजय, सफदर इमाम, अभिनेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, कुणाल प्रताप आदि लोग उपस्थित थे।