सीसीएल ‘शून्य दुर्घटना’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना रही नई तकनीक

झारखंड
Spread the love

  • कोयला खदानों में विद्युत सुरक्षा में सुधार के लिए सक्रिय उपायों पर इंटरेक्टिव सत्र आयोजित

रांची। सीसीएल की कोयला खदानों में विद्युत सुरक्षा में सुधार के लिए सक्रिय उपायों पर इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन 17 अगस्‍त को रांची स्थित कंपनी मुख्‍यालय में किया गया। डीजीएमएस (साउथ ईस्टर्न ज़ोन, रांची) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता निदेशक (तकनीकी/संचालन) राम बाबू प्रसाद ने की।

इस इंटरैक्टिव सत्र में खदान की विद्युत सुरक्षा में सुधार के लिए सक्रिय उपायों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में विशेषकर कंपनी में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। निदेशक राम बाबू प्रसाद ने सत्र के दौरान आए सभी सकारात्मक सुझावों का स्वागत किया। कहा कि कंपनी द्वारा उन सुझावों पर अमल किया जायेगा। जो भी कमियां होंगी, उनका निराकरण तयबद्ध तरीके से किया जायेगा।

विषय पर चर्चा करते हुए प्रसाद ने कहा कि खान सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कार्य स्थल को दुर्घटना रहित बनाने के लिए कंपनी द्वारा नयी-नयी तकनीकों को अपनाया जा रहा है, ताकि ‘शून्य दुर्घटना’ के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के प्रति एक बेहतर वातावरण के निर्माण के लिए कंपनी प्रयासरत है। सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान का अच्छी तरह से पालन करने पर जोर दे रहे हैं।

इस अवसर पर डीएमएस (इलेक्ट्रिकल) विकास गोविंदराव मेशराम, डीएमएस (इलेक्ट्रिकल) महेश्वरा रेड्डी, डीडीएमएस (इलेक्ट्रिकल) विनीत चौरसिया, महाप्रबंधक (वि. एवं यां.), महाप्रबंधक (उत्ख.), सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक, परियोजना अधिकारी, एसओ (वि. एवं यां.), एसओ (उत्ख.) एवं सभी क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसके सिंह एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।