रांची। Jharkhand में अगस्त महीने में कुल नौ दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यानी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले लिस्ट देखकर ही जाएं, ताकि आपको परेशानी नहीं उठानी नहीं पड़े। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।
रिजर्व बैंक हर महीने बैंकिंग हॉलीडे लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है। इस माह पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। अगस्त महीने में बैंक छुट्टियों की शुरुआत छह अगस्त से हो रही है।
कुल नौ दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें स्वतंत्रता दिवस से लेकर रविवार और शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। इसमें से कुछ छुट्टियां राज्यों के हिसाब से हैं, तो वहीं कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों में होंगी।
ये रही छुट्टियों की लिस्ट
- 6 अगस्त: रविवार को साप्ताहिक छुट्टी।
- 12 अगस्त: दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 13 अगस्त: रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 20 अगस्त: रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
- 26 अगस्त: चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 27 अगस्त: रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
- 30 अगस्त: रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
- 31 अगस्त को रक्षा बंधन के चलते में बैंकों की छुट्टी रहेगी।