आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। यह निर्णय उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में लिया गया। मौके पर स्वतंत्रता दिवस-2023 को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।आवश्यक निदेश दिये गये।
माल्यार्पण 8 बजे से
नगरपालिका क्षेत्र में स्थित महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से 8.45 बजे तक होगा। इस दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा द्वारा शहर के शंख नदी के पास व समाहरणालय परिसर स्थित भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा, गुदड़ी बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा, अजय उद्यान स्थित एसपी अजय सिंह की प्रतिमा, उपायुक्त कार्यालय के समीप बाबा साहब भीमराम अंबेडकर की प्रतिमा, पावरगंज चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, सोमवार बाजार स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा और मैना बगीचा स्थित वीर बुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।
ध्वजारोहरण प्रातः 9.05 बजे
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम बीएस कॉलेज स्टेडियम में होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रातः 7.45 बजे उपायुक्त आवास और 10.30 बजे समाहरणालय परिसर में उपायुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, परिसर में पूर्वाह्न 10.40 बजे, परियोजना निदेशक आईटीडीए द्वारा आईटीडीए कार्यालय में पूर्वाह्न 10.50 बजे और पुलिस लाईन में पूर्वाह्न 11.20 बजे पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सुबह 11 बजे अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया जायेगा। सभी कार्यालय प्रधान द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जायेगा।
सभी तालाबों में ध्वाजारोहण
बैठक में भंडरा प्रखंड के भौंरो ग्राम में शहीद पांडेय गणपत राय की जन्मस्थली और कुडू प्रखंड के टिको ग्राम में शहीद वीर बुधु भगत के शहादत स्थल पर भी ध्वजारोहण किये जाने का निर्णय लिया गया। मिशन अमृत सरोवर अंतर्गत जिले के सभी तालाबों के पास ध्वजारोहण किये जाने, सभी प्रखंडों के पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान की शुरुआत के लिए सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। नगर परिषद क्षेत्र के लिए प्रशासक, नगर परिषद लोहरदगा और प्रखंडों के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस अभियान के लिए नोडल बनाया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार किये जाने का निर्देश दिये गए। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छऊ व पाइका के भी कलाकारों को आमंत्रित किये जाने का आदेश दिया गया। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी।
साफ-सफाई के निर्देश
नगरपालिका क्षेत्र में होनेवाले माल्यार्पण कार्यक्रम के लिए प्रतिमाओं की साफ-सफाई व रंग-रोगन की व्यवस्था करने के साथ-साथ सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित किये जाने का आदेश नगर परिषद प्रशासक को दिया गया। इसके अलावा बीएस कॉलेज स्टेडियम में सफाई एवं सजावट की व्यवस्था, शहरी क्षेत्र में नालियों/कूड़ा-करकट की सफाई, समाहरणालय परिसर/उपायुक्त आवास परिसर/अनुमंडल आवास/कार्यालय परिसर/पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर की सफाई किये जाने का आदेश दिया गया।
चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करें
सिविल सर्जन को बीएस कॉलेज में होनेवाले मुख्य कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस एवं प्राथमिक चिकित्सा एवं ग्लूकोज/ओआरएस की व्यवस्था कराने का आदेश दिया गया।
हिंडाल्को प्रबंधन को निर्देश
हिंडाल्को प्रबंधन को बीएस कॉलेज में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए माईक एवं साउंड, वाटर प्रूफ शमियाना, कुर्सी एवं जेनरेटर की व्यवस्था किये जाने का आदेश दिया गया।
भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
प्रातः 5 बजे से 12 बजे मध्याह्न तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। बीएस कॉलेज स्टेडियम में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था किये जाने का आदेश जिला अग्निशामक पदाधिकारी को दिया गया।
टॉपर्स और खिलाड़ियों का सम्मान
इस वर्ष के 10वीं की परीक्षा में जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के एक-एक टॉपर मुख्य मंच पर सम्मानित किया जाएगा। 12वीं की परीक्षा में तीनों संकाय से एक-एक टॉपर्स को सम्मानित करने का निर्णय बैठक में लिया गया। बीते एक वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष जून 2023 में थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
परेड में ये होंगे शामिल
स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत में जिला आरक्षी बल की 3 टुकड़ी, महिला पुलिस बटालियन की 1 टुकड़ी, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, प्लस टू नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना की एनसीसी की एक-एक टुकड़ी व स्काउट एवं गाइड की एक टुकड़ी द्वारा परेड में भाग लिया जाएगा। परेड का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 10 अगस्त 2023 से बीएस कॉलेज स्टेडियम में प्रारंभ होगा। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में दो विद्यालयों; कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना की टीम को संयुक्त रूप से बैंड की धुन का अभ्यास किये जाने का आदेश दिया गया।
एसपी सहित से मौजूद
आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, उप विकास आयुक्त समीरा एस, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, प्रशासक नगर परिषद देवेंद्र कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीएन सिंह, कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल) अनुप हांसदा, उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।