दुखदः रूस के हमले में घायल पुरस्कार विजेता यूक्रेनी लेखिका विक्टोरिया अमेलिना की मौत

दुनिया
Spread the love

यूक्रेन। दुखद खबर यूक्रेन से आयी है, जहां एक मशहूर रेस्तरां पर रूस के मिसाइल हमले में घायल हुईं पुरस्कार विजेता यूक्रेनी लेखिका विक्टोरिया अमेलिना की मौत हो गई।

‘पेन अमेरिका’ संगठन इस रेस्तरां में पत्रकारों और सहायताकर्मियों का आना-जाना रहता था। साहित्य एवं मानवाधिकार संगठन ने रविवार को एक बयान में कहा कि अमेलिना (37) ने साहित्य से इतर रूसी युद्ध अपराधों के दस्तावेजीकरण पर अपना ध्यान केंद्रित किया था।

बयान के मुताबिक, अमेलिना 27 जून को क्रमातोर्स्क शहर में स्थित एक मशहूर रेस्तरां को निशाना बनाकर किए गए रूसी हमले में घायल हो गई थीं।

यूक्रेन के संस्कृति मंत्री ओलेकसांद्र त्काचेंको ने अमेलिना के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि रूस को इसका खामियाजा भुगतना होगा।