नई दिल्ली। आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। देश की दिग्गज कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम से लेकर सामान्य कार की कीमतों में इजाफा करने का एलान किया है।
टाटा मोटर्स ने एलान किया है कि 17 जुलाई से टाटा मोटर्स के सभी मॉडल की कीमतों में इजाफा कर दिया जाएगा। कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स पर 0.6% की औसत बढ़ोतरी करने का एलान किया है। यह वृद्धि इलेक्ट्रिक वाहन समेत सभी मॉडल और संस्करणों पर लागू होगी।
बयान के अनुसार कीमत में वृद्धि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के प्रभाव से निपटने के लिए की जा रही है। कंपनी ने कहा कि 16 जुलाई, 2023 तक होने वाले वाहनों की बुकिंग और 31 जुलाई, 2023 तक होने वाली डिलिवरी पर कीमत वृद्धि का प्रभाव नहीं होगा। टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों में पंच, नेक्सन और हैरियर शामिल हैं। टाटा मोटर्स की गाड़ियों की सेल में भी इजाफा देखने को मिला है।
यहां आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते जून महीने में टाटा मोटर्स की गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर एक फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 80,383 इकाई हो गई है। जून 2022 में कंपनी ने 79606 वाहनों की बिक्री की थी।