झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार ISIS का संदिग्‍ध आतंकी फैजान को भेजा गया जेल

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले से गिरफ्तार ISIS का संदिग्‍ध आतंकी फैजान अंसारी को जेल भेज दिया गया। उसके पास से कई आपत्‍ति‍जन दस्‍तावेज बरामद हुए हैं।

एनआईए की टीम ने 20 जुलाई को लोहरदगा पहुंच कर छापेमारी की। इस क्रम में ISIS संदिग्‍ध आतंकी फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान बरामद किए गए है।

पूछताछ में पता चला है कि फैजान डार्क नेट के माध्यम से ISIS के आतंकियों के संपर्क में था। उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। पढ़ते के दौरान ही ISIS से प्रभावित हुआ था और आतंकियों के संपर्क में आया। एनआईए ने उसके लैपटॉप की तलाशी ली। इसमें कई आपत्तिजनक दस्‍तावेज बरामद किए गए।

गिरफ्तार करने के बाद फैयाज अंसारी को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।