देवघर। बाबानगरी यानी देवघर में सावन की दूसरी सोमवारी को भक्तों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। अनेकता में एकता का सूत्र बने कांवरिया पथ बोल बम के नारों से गूंज उठा।
इस साल दो माह चलने वाले इस सावन में गंगा धाम से बाबा धाम तक पूरा कांवरिया पथ गेरुआ वस्त्र धारियों से पट गया है। इधर भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।