मिथुन चक्रवर्ती की मां शांतिरानी चक्रवर्ती का निधन

नई दिल्ली देश मनोरंजन
Spread the love

नई दिल्ली। शुक्रवार को फिल्म इंडस्ट्री से फिर बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मां शांतिरानी चक्रवर्ती का निधन हो गया है। शुक्रवार यानी 7 जुलाई 2023 को मिथुन की मां ने आखिरी सांस ली।

मिथुन ने तो अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके छोटे बेटे और एक्टर नमाशी चक्रवर्ती ने अपनी दादी के निधन की पुष्टि की है। साथ ही अपना दुख भी बयां किया है। नमाशी ने कहा, “हां, ये खबर सच है। ग्रैंड मां अब हमारे बीच नहीं रहीं।”

मिथुन की मां पहले कोलकाता में रहा करती थीं, लेकिन बेटे को कामयाबी मिलने के बाद वह अपने बच्चों के साथ मुंबई में ही शिफ्ट हो गई थीं। फिलहाल, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि मिथुन की मां का देहांत किस वजह से हुआ। हालांकि, कहा जा रहा है कि वह काफी समय से बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं।

बता दें कि मां के निधन से 3 साल पहल मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पिता बंसोत कुमार चक्रवर्ती को खो दिया था। उनका 2020 में 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके पिता किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। 

एक थ्रोबैक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने खुलासा किया था कि उनके माता-पिता को इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि उनका बेटा बॉलीवुड का एक बड़ा स्टार है। एक बार बातचीत में मिथुन ने कहा था,

“मेरे माता-पिता को कभी एहसास नहीं हुआ कि मैं आखिरकार बॉलीवुड स्टार बन गया हूं और न वह इसके लिए उत्सुक रहे। वे सिंपल लोग थे, जो सादा जीवन जीने में यकीन रखते थे।”

आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के पिता बंसोतकुमार एक सरकारी टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में पर्यवेक्षक थे। कोलकाता में जन्मे मिथुन ने साधारण नौकरी छोड़ 1977 में मृगया फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके हैं।