धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड सर्वेक्षण एसोसिएशन ने सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी और गैर अधिकारियों के नेतृत्व में जनता मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम को मांग पत्र सौंपा। सर्वेक्षण विभाग की कैडर स्कीम को लेकर उनसे विस्तार से चर्चा की।
चर्चा के दौरान पूर्व के कैडर स्कीम और भविष्य में कैडर स्कीम में होने जा रहे बदलाव की विविध पहलुओं का विश्लेषण किया गया। गौतम के माध्यम से कोल इंडिया स्तर पर वार्ता कर इस संशोधन पर वार्ता होने तक किसी तरह की लड़ाई स्थगित करने का प्रस्ताव रखा गया। इसे कोल इंडिया से अनुमोदित करने पर दूरभाष पर आस्था जताई गई।
इसके बाद बीसीसीएल सर्वेक्षण विभाग की ओर से एक मेमोरेंडम प्रस्तुत करने पर स्वीकृति बनी। महामंत्री ने पूरी मुस्तैदी के साथ इसे कोल इंडिया स्तर पर रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। कर्मियों का मनोबल बढ़ाया।