रांची। राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के सामने स्थित काली मंदिर के पीछे वाली गली में बुधवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। संजय जमीन कारोबारी कमल भूषण का अकाउंटेंट थे और उससे जुड़े काम देखते थे।
बता दें कि मई 2022 में जमीन कारोबारी कमल भूषण की भी इसी गली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कमल भूषण की हत्या तब की गई थी, जब वह अपनी कार से उतर रहे थे।
बताया जा रहा है की उनकी हत्या के बाद संजय कुमार ही अकाउंट्स से जुड़े काम को देख रहे थे। काली मंदिर के पीछे स्थित गली से वह अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने संजय कुमार को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बता दें कि कारोबारी कमल भूषण की हत्या के बाद उनकी बेटी, दामाद अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।