पलामू। झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र की तुलसीदामर घाटी में अज्ञात अपराधियों ने भवनाथपुर प्रखंड के पीएम आवास के कॉर्डिनेटर सिराज अहमद (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की शाम छह बजे की है। गोली सिराज को सीने में और पीछे कमर में लगी है।
मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के झलुआ निवासी अब्दुल अजीज अंसारी का पुत्र है। वह ऑफिस बंद हो जाने के बाद बाइक से अपने घर गढ़वा जा रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने तुलसीदामर घाटी में गाड़ी रोककर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर सिराज को अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, भवनाथपुर के बीडीओ जयपाल महतो समेत प्रखंड कर्मियों ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। मृतक की बाइक घाटी में बरामद की गई है। साथ ही घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है।
बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि मृतक द्वारा किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई थी। घटना कैसे हुई, अभी नहीं कह सकते। एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।