संजय सिन्हा
बड़बिल (ओडिशा)। मानवाधिकार परिषद की जोड़ा इकाई के तत्वावधान में ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन बोलानी टाउनशिप के शांतिनगर स्थित हनुमान मंदिर में किया गया। इसमें स्कूल के टॉपरों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में जिला पर्षद शशिकांत खेलार, रिटायर शिक्षक केसरी प्रसाद तिवारी, डीएवी के शिक्षक केएम सेनापति के अलावा उम्मीद फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित हुए।
समारोह में ओडिशा 10वी बोर्ड परीक्षा में बालागोडा पंचायत के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बोलानी, डीएवी स्कूल बोलानी एवं बालागोड़ा हाईस्कूल के टॉपरों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में मलाय रंजन गिरी, पल्लवी माहंतो, स्नेहा पात्रो, अनिशा झा, नेहा गुप्ता, आईसा माहंतो आदि थे।
इस कार्यक्रम में मानवाधिकार परिषद के नवी अहमद, रोजालिन जोसेफ, अनिल पासवान, सोनू पासवान, मामुनी आदि उपस्थित थे।