सीसीएल में इंप्लाइज बेनीवोलेंट फंड सोसाइटी की बैठक, लिए गए ये निर्णय

झारखंड
Spread the love

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स इंप्लाइज बेनीवोलेंट फंड सोसाइटी (CCEBFS)की शासकीय निकाय की बैठक सीसीएल मुख्‍यालय, रांची में 21 जनवरी को हुई। इसकी अध्‍यक्षता निदेशक (कार्मिक) सह सोसाइटी के कार्यकारी अध्‍यक्ष हर्ष नाथ मिश्र ने की। इस अवसर पर श्रमिक संघ के प्रतिनिधि एवं सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। इनमें मृत्यु लाभ में मिलने वाली राशि को 75 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार करने का निर्णय लिया गया। हृदय एवं गुर्दा रोग से ग्रसित सदस्यों के लिए चिकित्सीय सेवा लाभ में शामिल करने पर सहमति बनी। सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले विभागीय उपहार में वृद्धि की गई।

सोसाइटी के प्रति कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में भी इसका प्रसार करने पर भी जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त सोसाइटी के नियमों में वांछित एवं लाभकारी संशोधन किए गए।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने उपरोक्त निर्णयों का स्वागत किया