भारत सरकार का फर्जी वित्त सचिव बनकर तीन महिलाओं से 18 लाख की ठगी, फिर…

झारखंड
Spread the love

रांची। राजधानी रांची की सदर थाना पुलिस ने अलग-अलग महिलाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी करने वाले सुनील तिर्की और विनसी तिर्की को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीड़िता अंजनी सुजाता बाड़ा, प्रीति रश्मि मिंज और नमिता डांग ने एक साथ थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सुनील तिर्की ने भारत सरकार का फर्जी वित्त सचिव बनकर नौकरी दिलाने के एवज में तीनों से कुल 18 लाख रुपये की ठगी की। ठगी करने में बिनसी टोप्पो ने उसका सहयोग किया।

रिम्स में स्टार्फ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की थी। थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने शनिवार को बताया कि दोनों के पास से फर्जी वित्त विभाग का सचिव का आई कार्ड भी बरामद किया गया है।