रांची। सीसीएल (CCL) प्रबंधन ने जीएम सहित कई अफसरों की पोस्टिंग कर दी है। इनमें से कई को प्रमोशन के बाद कुछ दिनों के लिए सीसीएल में ही रोका गया है। कुछ को दूसरी कंपनी के लिए विरमित कर दिया गया है।
ये है पूरी सूची
सीएम से प्रोन्नति पाकर जीएम बने ईएंडएम संवर्ग के गौतम मोहंती की बीएंडके एरिया में पोस्टिंग की गई है।
सीएम से प्रोन्नति पाकर जीएम बने एमएम संवर्ग के सुनील कुमार सहाय को डीटी (पीएंडपी) को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
सीएम से प्रोन्नति पाकर जीएम बने उत्खनन संवर्ग के राकेश रंजन मोहंती की हजारीबाग एरिया में पोस्टिंग की गई है।
मैनेजर से प्रोन्नति पाकर सीनियर मैनेजर बने माइनिंग संवर्ग के संजय कुमार सिंह की मुख्यालय के क्वालिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में पोस्टिंग की गई है।
सीएम से प्रोन्नति पाकर जीएम बने ईएंडएम संवर्ग के जय शंकर प्रसाद की ढोरी एरिया में पोस्टिंग की गई है।
अनुरोध पर सर्वे संवर्ग के भरत कुमार यादव का तबादला ढोरी एरिया से बीएंडके एरिया कर दिया गया है।
सीएम से प्रोन्नति पाकर जीएम बने माइनिंग संवर्ग के एसी डे को ईसीएल के लिए विरमित कर दिया गया है।