राजेश कुमार मिश्रा
गया। अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा दीदी मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड़ताल पर रही। इस दौरान सभी सीएचसी के मुख्य द्वार पर अपने कार्यों का विरोध कर ओपीडी, इमरजेंसी सेवा बाधित कर दी। इससे मरीजों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिला पार्षद प्रतिनिधि क्षेत्र संख्या 44 मोहनपुर दिनेश दास भी धरना स्थल पर पहुंचे। धरना में शामिल होकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। जिला पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि हड़ताल में इस बात का भी ध्यान रखे कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो।