योगेश कुमार पांडेय
जमुआ (गिरिडीह)। विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स ने 12वीं साइंस और आर्ट्स के सफल 80 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। शिक्षकों को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया। जमुआ प्रखंड अंतर्गत सागर उत्सव हॉल में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता होता हैं। अगर आपमें ललक है, किताबें कम हो सकती है, शिक्षक कम हो सकते हैं, विद्यालय में घंटे की पढ़ाई कम हो सकती हैं, इसके बाद भी आप कुछ बेहतर कर सकते हैं। इसकी मिशाल लाल बहादुर शास्त्री रहे हैं। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है।
समारोह में जमुआ बीपीओ छोटे लाल साहू, समाजसेवी अजीत राय, चुंगलो मुखिया विकास मंडल, युवा संसद के अध्यक्ष रोहित कुमार, एचएमटी हंट के सुमन गुप्ता, निर्मल महतो, संध्या कॉलेज गिरिडीह के प्राचार्य आशीष कुमार वर्मा आदि ने भी विचार रखें। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौतम कुमार, खुशबु कुमारी, रानी कुमारी, काजल कुमारी, सिद्धि कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनुराधा कुमारी, सिया कुमारी, खुशी कुमारी, आकृति चन्द्रवंशी, एनामुल अंसारी, अक्षय कुमार, ज्योति कुमारी, संगीता कुमारी, सुजाता कुमारी, आयशा कुमारी सहित सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद थे। मंच संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया।
साइंस के टॉपर
रजनी कुमारी 89.9, दिलबर अंसारी 88, सबिर अंसारी 87.8, अफसर रजा 87.6, जुल्फीकार अली 86.6, मो सहबाज 83.8, कशिश कुमारी 83.2, रितिका कुमारी 82.6, फरहाना प्रवीण 82.2, मो मुद्दासिर 82.0 फीसदी
आर्ट्स के टॉपर
राज नंदनी 87.8, सुमन कुमारी 86.4, मनोज दास 84.4, गौतम कुमार 75.8, शीतल कुमारी 74.6, प्रियंका कुमारी 73, सोनु कुमार वर्मा 72.4, जितेश दास 80.6, अंजली कुमारी 71, कुन्दन यादव 71.0 फीसदी
इन शिक्षकों को सम्मानित
डायरेक्टर मंजूषा कुमारी, विक्की राणा, जफीर उल्लाह, प्रभाकर वर्मा, प्रदीप प्रभाकर, चंचला कुमारी, प्रो बासुदेव महतो, बसंत गोस्वामी, मिथलेश कुमार आदि।