
नई दिल्ली। मंगलवार 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) को हरी झंडी दिखाई।
बता दें कि रेलवे देशभर में तेजी से वंदे भारत ट्रेनों का जाल बिछा रहा है, लेकिन रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश को एक साथ पांच ट्रेनों की सौगात मिली है। पीएम मोदी ने आज, 27 जून को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।