आरयू के एनएसएस स्‍वयंसेवकों ने निकाली पर्यावरण जागरुकता रैली

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में ‘पर्यावरण जागरुकता पखवाड़ा’ अंतर्गत 1 जून, 2023 को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इसका आयोजन आरयू के बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में किया गया। स्वयंसेवकों को कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने मिशन लाइफ की शपथ दिलाई

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने एनएसएस को निर्देश देते हुए कहा कि पर्यावरण संकट एक वैश्विक समस्या है। इसके लिए सभी को आगे आना होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरयू के कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने कहा कि मिशन लाइफ का उद्देश्य आम लोगों की जीवन शैली में बदलाव लाना है। हमें पर्यावरण को बचाने के लिए सामूहिक एवं सार्थक प्रयास करना होगा।

आरयू के वोकेशनल कोर्सेज की उपनिदेशक डॉ स्मृति सिंह ने कहा कि पर्यावरण संकट से उबरने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। सिंगल प्रयोग प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव, साईकल, ई बाइक, ई कार जैसे परिवहन के स्थायी साधनों की जानकारी, पानी की बर्बादी के बारे में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।

आरयू के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण के लिए जीवन शैली की शुरुआत 2021 के यूएनएफसीसीसीसी कॉप – 26 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लास्गो में आयोजित वैश्विक नेताओं के सम्मेलन में की थी। प्रधानमंत्री ने स्थायी जीवन शैली और प्रथाओं को अपनाने के लिए एक वैश्विक लक्ष्य को फिर से हासिल करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उप निदेशक एसपी सिंह, अनुभव चक्रवर्ती, दिवाकर आनंद, आस्था दीप, सौरभ सोनी, दीपक साहू ने भी संबोधित किया।

कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, वोकेशन कोर्सेज की उप निदेशक डॉ स्मृति सिंह, एनवाईकेएस के उप निदेशक एसपी सिंह, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने पर्यावरण जागरुकता रैली को बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर से रवाना किया।

रैली साइंस परिसर से निकलकर नीलाम्बर-पीताम्बर पार्क, मान्या पैलेस, होटल पार्क, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, रेड क्रॉस, राजकीय अतिथिशाला, केंद्रीय पुस्तकालय होते हुए पुनः बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में समाप्त हो गई।

रैली में एनएसएस के स्वयंसेवक ‘एनएसएस ने ठाना है, पर्यावरण को बचाना है, पाउच, पन्नी, पॉलीथिन, जहां देखें वही बिन, प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच, पन्नी, पॉलीथिन, पर्यावरण को बचाना है, पेड़ों से धरती को सजाना है’ आदि नारा लगा रहे थे।

कार्यक्रम में 12 महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय विभागों से एनएसएस के लगभग 145 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः उज्ज्वल, पूनम, अनुभा, सौरभ दीप, सोनम, अजहर, शिवम, संकल्प, आरव, प्रेरणा सिंह, खुशी, नैंसी, तनिष्क, नीलम आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।