
रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट की ओर से बुधवार को रांची वीमेंस कॉलेज में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गयी। इसका फायदा शिक्षिका व छात्राओं को होगा। मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालकर आसानी से एक पैड प्राप्त की जा सकती है।
मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन व लायन सुनीता अग्रवाल ने कहा कि कई बार झिझक के कारण छात्राएं दुकानों से सेनेटरी नैपकिन नहीं ले पाती हैं। उनकी असुविधा को देखते हुए रांची वीमेंस कॉलेज को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन दी गई है।
मशीन में 30 पैड की व्यवस्था है। मौके पर लायन सह असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोफेसर सुनीता अग्रवाल ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए यह मशीन स्थापित की गई है। कॉलेज की प्रिसिंपल ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट की ओर से की गई यह पहल अत्यंत सराहनीय है।
मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन रतन लाल अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन सुनीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लायन नेमी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अरूण केजरीवाल, सचिव लायन सुनील माथुर, लायन अमर चंद बेगानी समेत काफी संख्या में शिक्षकाएं और छात्राएं मौजूद थीं।
