रांची की बेटी नियति रही ग्‍वालियर की सिंधिया कन्या विद्यालय की टॉपर

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के हरमू रोड में रहने वाली नियति अग्रवाल ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सिंधिया स्कूल और ग्वालियर (भोपाल और एमपी) में टॉप किया है। बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में उसने 99% अंक अर्जित किया।

नियति ने अपनी 12वीं की परीक्षा मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर स्थित सिंधिया कन्या विद्यालय से पूरी की हैं। उसने अपनी 10वीं की पढ़ाई रांची के डोरंडा स्थित संत थॉमस स्कूल से की है। वह 10वीं में भी स्कूल टॉपर रह चुकी हैं।

पिता विकास अग्रवाल ने बताया कि नियति ने अर्थशास्त्र, एकाउंट्स और बिज़नेस स्टडीज़ में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं। वह एकाउंट्स में 100 अंक लेने वाली सिंधिया स्कूल की पहली लड़की है। उसकी इस सफलता से उसके माता-पिता बहुत ही गर्व महसूस कर रे हैं।