खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले में चल रहे नदी बचाओ अभियान से जुड़कर 10 मई को जिला पुलिस और पर्यटक मित्रों ने श्रमदान कर पंचघाघ में दो बारीबांध बनाया। बता दें कि पंचघाघ में नदी का बहाव थम गया था, जिससे मुख्य झरना सूख गया था। पांचवें झरने में नदी की हल्की धार जा रही थी।
मुख्य झरना में पानी नहीं रहने के कारण यहां आने वाले सैलानी निराश होकर लौट रहे थे। अब नदी की धार को मुख्य झरना से जोड़ने के लिए दो बारीबांध बनाए गए।
पर्यटक मित्र दुर्गा भेंगरा के अनुसार बोरीबांध बनने के बाद अगले दो दिनों के अंदर फिर से मुख्य झरना में पानी आ जाएगा। सैलानी गर्मी के मौसम में झरने का आनंद लेने के साथ लेक में नहाने का आनंद ले सकेंगे।
एसडीपीओ अमित कुमार बुधवार को बोरीबांध निर्माण कार्य में लीडर की भूमिका में थे। उन्होंने स्वंय बालू से भरी बोरियों को उठाकर बांध बनाना शुरू किया। जिसे देख अन्य पुलिस पदाधिकारियों और जवानों में उत्साह का संचार हुआ।
इसके बाद मुरहू के थाना प्रभारी चुड़ामणि टुडू, एसआई दिगम्बर पांडे, विक्की ठाकूर, हवलदार अमित कुमार, सोनेलाल महतो, आरक्षी गणेश उपाध्याय, बाबुराम बास्की, जशेश्वर सिंह, सुखराम हस्सा समेत पुलिस लाईन से आई महिला और पुरूष आरक्षियों की टीम ने महज तीन घंटे में दो बोरीबांध का निर्माण कार्य पूर्ण कर डाला।
पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ पंचघाघ के पर्यटक मित्र दुर्गा भेंगरा, देवेंद्र सिंह, धरमदास बोरा, विलियम बोदरा, संजय ढ़ोढ़राय, दसाय भेंगरा, सुलेमान ढ़ोढ़राय, दिलीप सिंह आदि ने भी पुलिस के साथ मिलकरा श्रमदान किया। एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि पंचघाघ में पानी कम हो जाने से यहां आने वाले पर्यटकों को निराशा हाथ लगती थी।
कई गांव के लोग यहां गर्मी के दिनों में नहाने-धोने आते हैं, पानी घटने से उन्हें भी परेशानी हो रही थी। पर्यटकों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए पानी की धार को रोकने के उद्देश्य से बोरीबांध बनाया गया। अब पर्यटक भी यहां जलक्रीड़ा कर सकेंगे और गांवों के लोगों को पानी की कमी महसूस नहीं होगा।