टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की कश्मीर से तमिलनाडु तक छापेमारी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। देशभर में टेरर फंडिंग को लेकर NIA की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को एक बार फिर से एनआईए की टेरर फंडिंग के मामले में कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक देश कई अलग-अलग जगहों पर छापेमारी चल रही है।

आपको बता दें कि मई के महीने की शुरुआत में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। टेरर फंडिंग को लेकर NIA घाटी में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी और पुंछ में एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। फिलहाल किसी को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने नहीं आई है।

एनआईए की कई टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर केंद्र शासित प्रदेश में कई स्थानों की तलाशी ले रही है।

तमिलनाडु में भी एनआईए का 10 से ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी पीएफआई से जुड़े कुछ लोगों और लीडरों के ठिकानों पर रेड मार रही है। ये रेड इस मामले में पहले से दर्ज एफआईआर (FIR) की जांच के दौरान की जा रही है।