आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला इंटर महाविद्यालय (लोहरदगा) की छात्रा दीक्षा साहू इंटर आर्टस की जिला टॉपर रही। उसने 465 अंक लाकर झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। वह आईएएस बनना चाहती है।
मिशन चौक निवासी व्यवसायी ओम प्रकाश साहू और नीलम देवी की पुत्री दीक्षा की इस सफलता पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बधाई दी। उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
दीक्षा रोजाना पांच-छह घंटे पढ़ाई करती थी। उसने अपने सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों से मिली शिक्षा, माता-पिता और अपने दोस्त पायल से मिली प्रेरणा और सहयोग को दिया है। दीक्षा आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
कॉलेज के प्रिंसिपल स्नेह कुमार ने कहा है कि दीक्षा ने पूरे राज्य में लोहरदगा जिले और महिला कॉलेज का नाम रोशन किया है। पढ़ाई के प्रति उसकी लगन और मेहनत का यह सुखद परिणाम है।
महिला कालेज का आर्टस में रिजल्ट 96.34 फीसदी रहा। 264 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 512 छात्राएं द्वितीय श्रेणी और 14 छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं। सुशांति कुमारी 82.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वैष्णवी कुमारी को 81.2 फ़ीसदी अंक मिले। वह तीसरे स्थान पर रही।
मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला इंटर कॉलेज इंटर साइंस में भी जिले में शीर्ष स्थान पर रहा था। कुछ दिन पहले आए इंटर साइंस के रिजल्ट में महिला कालेज की ही छात्रा श्रेया राज 453 अंक यानी 91 प्रतिशत अंक लाकर जिला टापर बनी थीं। साइंस में जिले में पांच नंबर पर अन्नपूर्णा यादव और स्मृति गर्ग जिले में सातवें स्थान पर रही थीं।