Jharkhand : इन उत्कृष्ट विद्यालयों का बदला नाम, देखें पूरी सूची

शिक्षा झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) के उत्‍कृष्‍ट विद्यालयों का नाम बदल दिया गया है। इसका आदेश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने 25 मई, 2023 को जारी कर दिया है। इसे तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में विकसित किए गए 80 उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence) वर्तमान में अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं। अलग-अलग नाम रहने के कारण इन विद्यालयों की पहचान Schools of Excellence में के रूप में नहीं बन पा रही थी। इन विद्यालयों के स्वरूप को समझने में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। सरकार की सहमति से इन विशेष श्रेणी के विद्यालयों को CM Schools of Excellence के नाम से नामित करने का निर्णय लिया जाता है।

सचिव ने सभी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि उपरोक्त सभी विद्यालय इस आदेश निर्गत किए जाने के बाद अपने नव परिवर्तित नाम से जाने जायेंगे। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी का यह दायित्व है कि वे इन उत्कृष्ट विद्यालयों के नाम को तदनुसार संबंधित विद्यालयों में परिवर्तित कर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करेंगे।

सभी संबंधित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उसके अनुसार अपने नवपरिवर्तित नाम से आगे की अधिकारिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् राज्य परियोजना निदेशक इन विद्यालयों के परिवर्तित नाम के साथ UDISE Code को सम्बद्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद इन विद्यालयों के नाम परिवर्तन के लिए आवश्यक वांछित कार्रवाई केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय से कराना सुनिश्चित करायेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।

ये है पूरी सूची