Jharkhand : सरकारी शिक्षकों को मिला नया टास्‍क, डेट लाइन भी तय, आदेश जारी

शिक्षा झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्‍कूल के शिक्षकों को नया टास्‍क सौंपा गया है। इसकी डेट लाइन भी तय की गई है। इसका आदेश झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की निदेशक किरण कुमारी पासी ने जारी किया है। इसकी जानकारी सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी है।

विद्यालय की मुख्यधारा से जोड़े

आदेश में कहा गया है कि विद्यालय से अनामांकित एवं छीजित बच्चों को विद्यालय से पुनः जोड़ना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। अनामांकित एवं छीजित रहने की स्थिति में सबों के लिए शिक्षा की संप्राप्ति कदापि संभव नहीं है। अत: यह आवश्यक है कि ऐसे बच्चों को विद्यालय की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।

अनिवार्य रूप से जोड़ना है

निदेशक ने लिखा है कि इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति के लिए ‘प्रयास’ कार्यक्रम में वर्णित प्रक्रिया एवं हस्तक्षेपों का यथास्वरूप अपने प्रमंडल, जिला, प्रखंड, संकुल एवं विद्यालय स्तर पर लागू करेंगे। इसमें उद्देश्य एवं लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं।

सितंबर, 2023 तक अनामांकित एवं छीजित बच्चों को विद्यालय से पुनः अनिवार्य रूप से जोड़ना है। इस निमित्त विभिन्न प्रक्रिया और हस्तक्षेपों के लिए एक समय रेखा निर्धारित की गई है।

हर स्‍तर पर जानकारी

प्रयास कार्यक्रम की जानकारी हर स्तर पर हो, इस निमित्त इसका प्रचार-प्रसार एवं उन्मुखीकरण करना आवश्‍यक है। इसके तहत स्‍टेक होल्‍डर्स के साथ पदाधिककारी, शिक्षक, साधनसेवी, कर्मी, विद्यालय प्रबंध समिति, सरस्वती वाहिनी संचालन समिति, पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधि आदि करना होगा। उन्मुखीकरण आदि आयोजन के लिए अलग से दिशा-निर्देश निर्गत किया जाएगा।

अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन

प्रयास कार्यक्रम के सफल क्रिन्यान्वयन के लिए विभिन्न स्तरों पर सतत् अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन का होना अतिआवश्यक है। राज्य स्तर पर अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् में पीएमयू एवं प्रभारी पदाधिकारी द्वारा साप्ताहिक रूप से प्रगति प्रतिवेदन तैयार कि‍या जाएगा। जिला, प्रखंड, संकुल, विद्यालय स्तर पर पदाधिकारी, साधन सेवी शिक्षक को नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी नामित करेंगे। इनसे संबंधित सूचना जेसीईआरटी के उप निदेशक और विद्यालय से बाहर बच्चे के लिए जेईपीसी के प्रभाग प्रभारी पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

शनिवार को समीक्षा

आदेश के मुताबिक 30 सितंबर, 23 तक प्रत्येक शनिवार को अपराह्न जूम या अन्य माध्यम से जेसीईआरटी और जेईपीसी के नामित पदाधिकारी द्वारा जिला, प्रखंड एवं संकुल स्तर के नोडल पदाधिकारी के साथ क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। जहां आवश्यक होगा हस्तक्षेप एवं जिला प्रखंड संकुल का भ्रमण किया जाएगा। प्रयास कार्यक्रम का वीडियो, बैनर एवं मुद्रित प्रति यथाशीघ्र जिलों को उपलब्ध करायी जाएगी।

सामूहिक जिम्‍मेवारी है

निदेशक ने लिखा है कि विभाग के सभी स्तर के पदाधिकारी, साधन सेवी, शिक्षक, कर्मी आदि की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि राज्य के सभी बच्चे गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ स्कूली शिक्षा पूरी करें। आपके सहयोग से हम सब मिलकर इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूर्ण करेंगे।

ये है डेटलाइन

ये बनेंगे नोडल पदाधिकारी