रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 7 तक की वार्षिक परीक्षा और योगात्मक मूल्यांकन को लेकर नया संशोधित आदेश 11 मई को जारी किया गया है। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।
आदेश में निदेशक ने लिखा है कि 9 मई को जारी कार्यालय आदेश के प्रेषण के बाद अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग के अनुरूप निम्नांकित बिंदुओं पर सम्यक विचारोपरांत ये निर्णय लिए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के जिन जिलों के विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 15 मई से 3 जून 2023 तक घोषित है, वहां के शिक्षकों के द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 7 की वार्षिक परीक्षा/योगात्मक मूल्यांकन-2 का मूल्यांकन एवं प्रगति पत्रक का निर्माण 10 जून, 2023 तक संपन्न करना सुनिश्चित किया जाए।
प्रदेश के जिन जिलों के विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 19 मई अथवा 19 मई के बाद से प्रारंभ होकर 10 जून, 2023 तक या उससे पूर्व समाप्त होना है, वहां के शिक्षकों द्वारा 19 मई, 2023 तक मूल्यांकन कार्य का निष्पादन और 10 जून, 2023 तक परीक्षाफल एवं प्रगति पत्रक का निर्माण सुनिश्चित किया जाए।
आदेश में कहा गया है कि कक्षा 1 से कक्षा 7 के वार्षिक परीक्षा/योगात्मक मूल्यांकन-2 के परीक्षाफल का प्रकाशन एवं प्रगति पत्रक का वितरण 12 जून, 2023 को राज्य के सभी विद्यालयों में छात्रों और अभिभावकों की संगोष्ठी बुलाकर अनिवार्य रूप से किया जाए।
प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक जेसीईआरटी द्वारा उपलब्ध कराये गये विहित प्रारूप (Excel Sheet) के अनुसार कक्षावार/ विषयवार रिजल्ट बनाकर अपने संकुल साधन सेवी को देना सुनिश्चित करेंगे। संकुल साधन सेवी 12 जून, 2023 के बाद अपने संकुल से संबंधित सभी आंकड़ों को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर/ ICT अनुदेशक की सहायता से ई-विद्यावाहिनी पर उपलब्ध प्रारूप में छात्रों के प्राप्तांकों की प्रविष्टि का कार्य 20 जून, 2023 तक कराना सुनिश्चित करेंगे।
21 से 27 जून, 2023 तक प्रखंड द्वारा प्रखंड स्तर पर संकुल से प्राप्त प्राप्तांक का समेकन, संकुल साधन सेवी (CRP) द्वारा ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड किये गये प्राप्तांकों का संधारण एवं जिला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। 28 से 30 जून, 2023 तक जिला द्वारा जिला स्तर पर प्रखंड द्वारा प्राप्त प्राप्तांक का समेकन जेसीईआरटी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।