कर्नाटक। बड़ी खबर कर्नाटक से आ रही है। यहां कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि, “हम मंज़िल तक नहीं पहुंच पाए।”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा, “सभी परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे उसमें सुधार करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे।”