गजब का ऑफर! 2000 के नोट पर 2100 की करें खरीदारी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस दौर में लोग हर नई चीज में मार्केटिंग का अवसर खोज लेते हैं। ऐसा ही 2000 के नोट के साथ भी हो रहा है। आरबीआई (RBI) ने जब अचानक 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया, तो उस समय जरूर थोड़ी अफरा-तफरी देखने को मिली थी।

बाद में किसी पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिखा। ना बैंकों में लंबी लाइन दिखी और ना ही व्यापारियों के चेहरे पर कोई शिकन। बाजार में दुकानदार आसानी से 2000 का नोट ले रहे हैं। यहां तक तो ठीक था, लेकिन अब कुछ दुकानदार 2000 के नोट को लेकर ऑफर भी निकाल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कई ऐसे विज्ञापन वायरल हो रहे हैं, जिनमें दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए 2000 के नोट पर ऑफर निकाल रहे हैं। दिल्ली में एक दुकानदार 2000 के नोट पर 2100 का सामान दे रहा है। वहीं, मध्यप्रदेश में एक कपड़ा व्यापारी 2 हजार के नोट पर आकर्षक ऑफर पेश कर रहा है।

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है। इसमें लिखा है, ‘2000 का नोट दीजिए और 2100 रुपये का सामान पाइए।’ नीचे दुकान का नाम लिखा ‘सरदार ए प्योर मीट शॉप, जीटीबी नगर’ लिखा हुआ है।

CAIT में यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव सुमित अग्रवाल ने भी यह पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा, ‘अगर आपको लगता है कि आरबीआई स्मार्ट है, तो फिर से सोचिए, क्योंकि दिल्ली वाले ज्यादा स्मार्ट हैं। अपनी सेल्स बढ़ाने का क्या इनोवेटिव रास्ता है।’


ट्विटर यूजर्स इस पोस्ट पर बड़े चटकारे ले रहे हैं। एक यूजर ने ‘कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास’ वाला मीम शेयर किया, तो किसी ने कहा कि यह तो आपदा में अवसर खोजने वाली बात है।

एक यूजर ने लिखा कि मौके को भुनाना ही सबसे बड़ा बिजनेस सेंस होता है। एक यूजर ने लिखा कि मेरे पास तो है ही नहीं 2000 का नोट वरना मैं भी खरीद लेती 2100 का चिकन।

मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक कपड़ा व्यापारी ने ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी पर 2000 का नोट लेने की पेशकश की। पुष्पांजलि मेंस वियर शॉप का यह ऑफर सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है।

पंजाब के एक मॉल का ऑफर भी सोशल मीडिया पर देखा गया है। इस ट्विटर पोस्ट के अनुसार, पटियाला का वीआरसी सिटी मॉल लोगों को 2000 के नोट के साथ खरीदारी की पेशकश कर रहा है। इसमें कहा गया है कि ग्राहक 2000 के नोट के साथ भी बेस्ट डील और ऑफर्स पा सकते हैं।