उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ थानाक्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बहोरा रामनगर गांव के खपरधिक्का टोला में शौचालय की टंकी सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आये 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गया। बीमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर डीएम रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल मौके पर पहुंचे। डीएम ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से 4 – 4 लाख रुपये देने की घोषणा की है। डीएम ने घटना की जांच के निर्देश भी दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक नेबुआ नौरंगिया थाने के बहोरा रामनगर गांव के खपरधिक्का टोला में रहने वाले नंदलाल उर्फ नंदू कुशवाहा शौचालय की टंकी साफ करने के लिए उतरे थे।
टंकी की सफाई के दौरान वे जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। कुछ देर बाद जब परिजनों ने आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद एक-एक कर 5 लोग टंकी के अंदर घुस गए। टंकी में मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आकर सभी लोग बेहोश हो गए। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को टंकी से बाहर निकाला।
इसके बाद मौके पर पहुंची नेबुआ पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से सभी घायलों को नेबुआ नौरंगिया सीएचसी भिजवाया। चिकित्सकों ने नंदलाल व उनके अविवाहित पुत्र नितेश उम्र 22 वर्ष की मृत्यु की पुष्टि कर दी। बाकी 3 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते- पहुंचते दिनेश कुशवाहा और आनंद कुशवाहा की भी मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल राजकुमार जिला चिकित्सालय में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना पाकर डीएम रमेश रंजन और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल सहित तमाम आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया।
डीएम रमेश रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतक आश्रितों को 4 -4 लाख राहत देने के साथ ही घटना के कारणों की जांच की जाएगी।