बिहार में 36 IAS और 24 IPS का ट्रांसफर, जानें कौन कहां गए

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार में नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है। 36 आईएएस और 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस नए ट्रांसफर-पोस्टिंग में 14 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं।

जिन जिलों के डीएम को बदला गया है, उसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, औरंगाबाद, मधेपुरा, छपरा, कैमूर, शेखपुरा, सीवान शामिल हैं।

इसके अवाला राज्य में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सहरसा जिले के एसपी बदले गए हैं। कुल 24 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है, जबकि 2 को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।   

आपको बता दें कि 2012 बैच के आईएएस अधिकारी कुंदन कुमार को पूर्णिया जिले का नया डीएम बनाया गया है, जबकि वहां के डीएम रहे सुहर्ष भगत को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है। वहीं अधिकारी अमित कुमार पांडे को खगड़िया का डीएम बनाया गया है।

आईएएस अधिकारी सौरभ जोरवाल को पूर्वी चम्पारण का नया डीएम बनाया गया है। IAS अधिकारी अमन समीर को सारण के डीएम पद की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सावन कुमार कैमूर के नए डीएम बने हैं।