मुंबई। अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के नये गाने में अपने दमदार मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी है। फिल्म का नया गाना ‘येंतम्मा’ रिलीज हुआ है। इसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। इस गाने में पूजा हेगड़े, सलमान खान, साउथ के फेमस एक्टर राम चरण के साथ जमकर डांस कर रहे हैं।
एक सूत्र ने बताया, ‘पूजा हमेशा किसी भी गाने का मुख्य आकर्षण रही हैं। वे सभी गाने चार्टबस्टर साबित हुए हैं। येंतम्मा’ में अपने अभिनय के साथ पूजा ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है। गाने में उनकी एनर्जी और करिश्मा ने फैंस को हैरान कर दिया है। पूजा हेगड़े का यह लुंगी अवतार फैंस को खूब लुभा रहा है। यही कारण है कि ‘येंतम्मा’ गाने की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है। सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर यह फिल्म 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर उतरेगी।
अभिनेत्री के पास पाइपलाइन में कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनमें महेश बाबू के साथ ‘एसएसएमबी 28’ शामिल है। यह पहले से ही फैंस के बीच उत्सुकता पैदा कर रही है।