पीएम मोदी 71 हजार युवाओं के बीच बांटेंगे नियुक्ति पत्र, जानें तारीख

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। अच्छी खबर यह आयी है कि रोजगार मेला पहल के तहत केंद्र सरकार द्वारा हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है। युवाओं को रोजगार देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के आधार पर इसकी शुरुआत की गई थी। इससे लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री खुद सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं।

इसी क्रम में 13 अप्रैल को पीएम करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। सुबह 10:30 बजे होने वाले कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। पीएम नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को संबोधित करेंगे और उन्हें देश सेवा का मंत्र देंगे।

दरअसल, रोजगार सृजन मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके चलते रोजगार मेला की शुरुआत की गई है। सरकार को उम्मीद है कि रोजगार मेला से रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा। इससे युवाओं को देश के विकास में अपना योगदान देने का अवसर मिलेगा।

गुरुवार को जिन 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उन्हें ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई /सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीए और एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर नौकरी मिली है। 

नए भर्ती किए गए युवाओं को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त होने वाले लोगों को यह ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स करना होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर 2023 को रोजगार मेला का पहला फेज लॉन्च किया था। इसकी शुरुआत 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए की गई है।