जमशेदपुर। लायंस इंटरनेशनल की ओर से जमशेदपुर में आयोजित जिला 322-ए के जिला अधिवेशन में लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के लायन कमल जैन जिलापाल निर्वाचित किए गए। लायन कमल जैन इससे पूर्व प्रथम उप जिलापाल थे।
इस अधिवेशन में झारखंड और बिहार के 30 राजस्व जिले के लगभग 85 क्लबों के 500 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन विष्णु बाजोरिया थे।
कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, अनुपमा लोचन को रीजन चेयरपर्सन की श्रेणी तथा क्लब को बैनर प्रेजेंटेशन और स्क्रैपबुक प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इसके अलावे पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता में भारतेंदु झा को प्रथम और शायरी अग्रवाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। आयोजन में सहयोग के लिए पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी और दिवाकर राजगढ़िया को भी प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए।




मौके पर राजीव लोचन, रजिवा सिंह, अरुण खेमका, सुनील केडिया, नेमी अग्रवाल, किशोर मंत्री, सुनील माथुर, अमरचंद बेगानी, संजय पोद्दार, नरेश कुमार, अमित कुमार, नीरज साहा, रवि, रोहित, रामकृष्ण, डॉ सुरंजन सरकार, अमरजीत गिरधर, सुनीता अग्रवाल जूथिका सन्याल, विजया केडिया, शिवानी सोनी समेत रांची से 65 प्रतिनिधि शामिल थे।