झारखंड सहकारी बैंक जल्‍द ग्राहकों को देगा Centralized Payment सहित ये सुविधाएं

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड राज्‍य सहकारी बैंक लिमिटेड ग्राहकों के लिए जल्‍द ही Centralized Payment सहित अन्‍य सुविधाएं शुरू करेगा। उक्‍त बातें बैंक की अध्‍यक्ष विभा सिंह ने कही। निदेशक पर्षद की अध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह सहित सभी 15 नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने दिलाई।

अध्यक्ष ने कर्मचारियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए पूर्व से लंबित ग्रेड पे में सुधार करते हुए इसे लागू करने की बात कही। बीमा का लाभ प्रदान करने, पदोन्नति एवं नई नियुक्तियां आदि पर अपनी सहमति‍ प्रदान की।

अध्‍यक्ष ने बताया कि आगामी वर्षों में बैंक राज्य के सभी कि‍सानों, ग्रामीण क्षेत्रों से सहकारी समितियों के माध्यम से संगठित बैंकिंग सेवा का लाभ अपने ग्राहकों को पहुंचाएगा। उनका जीवन स्तर ऊंचा करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बैंक Scheduled Bank का दर्जा प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। बैंक लगातार तीन से लाभ अर्जित कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में Gross NPA / Net NPA को 11. 78% / 2.93% पर लाने में सक्षम रहा है। जल्द ही बैंक द्वारा Mobile Banking, Internet Banking, Direct Membership of Centralized Payment System आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी।

सहकारी समितियों की बैंक से संबद्धता के लिए शुल्क को 500 रुपए मात्र करने और बैंक के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य एवं टर्म बीमा का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।