जैक ने कल होने वाली 11वीं की परीक्षा स्‍थगित की, नई तिथि घोषित

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कल यानी 19 अप्रैल को होने वाली 11वीं कक्षा की परीक्षा स्‍थ‍गित कर दी गई है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा भी कर दी गई है।

जानकारी हो कि विभिन्‍न संगठनों ने 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस दिन परीक्षा होने पर परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने में दिक्‍कत हो सकती है।

जैक की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 19 अप्रैल को दोनों पालियों में होने वाली 11वीं कक्षा की परीक्षाएं अपरिहार्य कारणवश स्‍थगित की जाती है। इसकी जानकारी राज्‍य के सभी कोटि के +2 विद्यालय और महाविद्यालयों के प्रधानार्चों, विद्यार्थी और संबंधित पदाधिकारियों को दी गई है।

उक्‍त परीक्षाएं अब 20 अप्रैल को दोनों पलियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक होगी।

ये है जैक का आदेश