हनुमान जन्मोत्सव आज, देखें शुभ मुहूर्त और महत्व

झारखंड
Spread the love

पंडित बाबा रामदेव

रांची। पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। साल 2023 में यह उत्सव 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। यूं तो मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित माना जाता है। ऐसे में इस साल यह दिन गुरुवार को मनाया जाएगा।

हनुमान जन्मोत्सव पर देशभर में कई जगहों पर कार्यक्रम होते हैं। बजरंगबली की यात्राएं निकाली जाती हैं। इस दिन देशभर में जगह-जगह भंडारे तो वहीं कई तरह के उपाय और अनुष्ठान करवाए जाते हैं।

बजरंगबली का यह उत्सव पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा की तिथि 5 अप्रैल बुधवार को सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर आरंभ होगा और इसका समापन गुरुवार 6 अप्रैल को 10 बजकर 4 मिनट पर होगा। इसलिए उदया तिथि की मान्यता के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल को ही मनाया जाएगा। इसी दिन व्रत रखकर बजरंगबली की पूजा की जाएगी।

ये है शुभ मुहूर्त…

हनुमान जन्मोत्सव की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 6 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक है। उसके बाद आप दोपहर में 12 बजकर 24 मिनट से 1 बजकर 58 मिनट तक पूजा कर सकते हैं। इसके अलावा शाम को 5 बजकर 7 मिनट से 8 बजकर 7 मिनट तक भी पूजा का शुभ मुहूर्त है।

आपको बता दें कि हनुमान जयंती पर पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन पूजा-अर्चना करने वाले को बजरंग बली हर रोग और दोष से दूर रखते हैं और हर प्रकार के संकट से मुक्त करते हैं। वही इस दिन जिस किसी की अशुभ दिशा चल रही हो, वो भी शुभ चलने लगती है।