राजेश कुमार मिश्रा
गया। बिहार के गया जिले के बोधगया प्रखंड की कुरमामा पंचायत में नाली, गली एवं नल जल योजना के अधूरे कार्य को पूरा किया जा रहा है। पंचायत में सरकार की हर योजनाओं को लाने का प्रयास किया जा रहा है। डीलरों की मनमानी की शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उक्त बातें मुखिया प्रतिनिधि रामवृक्ष प्रसाद ने कही।
प्रसाद ने मीडिया से कहा कि पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया है। यहां स्वास्थ्य केंद्र के संचालन की मांग की गई है। यहां के स्कूलों में किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर एक्शन लिया जाता है।
बिहार स्वच्छ लोहिया में पंचायत का अभी चयन नहीं हुआ है। इसके लेकर प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि सफलता मिलेगी। पंचायत के हर वार्ड में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय का निर्माण कराया गया है। करीब 400 लोगों को इंदिरा आवास का लाभ मिला है। बचे लोगों को भी शीघ्र इंदिरा आवास का लाभ दिया जाएगा।
प्रतिनिधि ने बताया कि भूमिहीन व्यक्ति को मुखिया द्वारा बंदोबस्ती की कागजी कार्रवाई कर बसाने का काम किया जा रहा है। प्रयास है कि कुरवामा पंचायत जिला स्तर पर नंबर वन बने। इस लक्ष्य को लेकर काम भी हो रहा है। मनरेगा के तहत विद्यालय की घेराबंदी सहित अन्य काम भी किए जा रहे हैं।