DELHI: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 8 घंटे से अधिक चली पूछताछ, CBI दफ्तर से बाहर निकले AAP नेता, थोड़ी देर में मीडिया से करेंगे बात, देखें वीडियो

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। रविवार को शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने पूछताछ की। सीएम केजरीवाल सीबीआई दफ्तर से बाहर आ गए हैं। उनसे 8 घंटे से भी अधिक समय तक जांच एजेंसी ने पूछताछ की। जानकारी के अनुसार कुछ ही देर में आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल मीडिया से बात करेंगे।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ को लेकर 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया था। क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई थी। राउज एवेन्यू में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि ‘आप’ कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय के पास सड़कों पर अवरोधक लगाए गए थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं कर पाएं।