नई दिल्ली। कोल इंडिया (Coal India ) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) को पीछे छोड़ एक जनरल मैनेजर (GM) एनसीएल के निदेशक (तकनीकी) बने। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 11 अप्रैल को इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है।
एनसीएल के निदेशक (तकनीकी) के रूप में चयनित जनरल मैनेजर का नाम सुनील प्रसाद सिंह है। वह वर्तमान में एनसीएल में जनरल मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं।
कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद सुनील कुमार सिंह एनसीएल के डीटी का पद संभालेंगे। इस पद के लिए हुए इंटरव्यू में विभिन्न कंपनियों के 8 अफसरों ने हिस्सा लिया था।
इंटरव्यू में शामिल होने वाले अधिकारियों में डब्ल्यूसीएल के जीएम दीपक बी रेवतकर, कोल इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आलोक ललित कुमार, एसईसीएल के जीएम विद्या नाथ झा, ईसीएल के जीएम प्रशांत कुमार शामिल थे।
इसके अलावा डीटी के रूप में चयनित एनसीएल के जीएम सुशील प्रसाद सिंह सहित एनटीपीसी के एजीएम उमेश सिंह और डॉ विनय कुमार, लिग्नाइट माइंस के सीनियर जीएम धनंजय कुमार ने भी इंटरव्यू दिया था।