डीएवी स्कूल में री एडमिशन और फीस वृद्धि पर कार्रवाई का आश्‍वासन दिया सीसीएल सीएमडी ने

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के स्वांग स्थित डीएवी स्कूल में री एडमिशन एवं ट्यूशन फीस बढ़ोतरी मामले पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से रांची स्थित दरभंगा हाउस में मिले। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने इसका नेतृत्व किया।

इस दौरान विधायक डॉ महतो ने सीएमडी को बताया कि स्वांग स्थित डीएवी स्कूल में री एडमिशन और ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे स्वांग, खुदगड़ा, गोमिया सहित पोषक क्षेत्र में रहने वाले अधिकतर ग्रामीण परेशान हैं। फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र भी स्कूल प्रबंधन को सौपा गया है।

विधायक ने बताया कि सीसीएल द्वारा डीएवी स्कूल में सीएसआर के तहत जो फंड उपलब्ध कराया जाता है, उसमें कटौती की जा रही है। इसके कारण फीस में बढ़ोतरी की गई है। जनहित को देखते हुए स्वांग डीएवी स्कूल में री एडमिशन व ट्यूशन फीस बढ़ोतरी को अविलंब वापस लिया जाय।

जनप्रतिनिधियों ने भी अविलंब फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की। सीएमडी ने इस बारे में विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, जिप सदस्य अकाशलाल लाल सिंह, आजसू के केंद्रीय सचिव सह विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार विश्वकर्मा, मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, केदारनाथ स्वर्णकार, मंटू यादव आदि उपस्थित थे।