gaya

Bihar News : बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली के विरोध में टीईटी शिक्षक

बिहार देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

Bihar News : गया। बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली-2023 का टीईटी शिक्षकों ने विरोध किया है। शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में टीईटी शिक्षक संघ (बीएमएस) के बैनर तले जिले के टीईटी शिक्षकों की बैठक 16 अप्रैल को हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश कुमार ने की। संचालन जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्‍य सरकार शिक्षक भर्ती के लिए बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली-2023 लायी है। यह पूर्व में बहाल टीईटी शिक्षकों समेत सभी कोटि के शिक्षकों के हित में नहीं है। हर बार शिक्षक भर्ती के लिए नई नियमावली बना दी जाती है। इस बार राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए बीपीएससी परीक्षा के जरिए सरकार शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। पूर्व से बहाल टीईटी समेत नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनना है तो परीक्षा देनी होगी। यह कहीं से उचित नहीं है।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि चुनाव, जनगणना, बीएलओ आदि जैसे सरकार के सभी काम शिक्षक ही करते हैं। इतने दिनों की सेवा के बाद सरकार द्वारा ही बहाल नियोजित शिक्षकों के साथ इस तरह की दोहरी नीति कतई न्यायसंगत नहीं है। या तो सरकार सभी चार लाख शिक्षकों को सामंजित करते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दे या फिर मिनिमम क्वालिफिकेशन मार्क्स निर्धारित करे।

सेवा निरंतरता का लाभ देते हुए विभागीय परीक्षा ले। राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए फूल स्केल वेतनमान दे। वैसे भी टीईटी शिक्षक परीक्षा से नहीं भाग रहे हैं, लेकिन परीक्षा स्कूल में पढ़ाए जानेवाले सिलेबस के तहत हो। इस नियामवली का विरोध करने के लिए राज्यस्तर पर सभी टीईटी शिक्षक संगठनों एवं अन्य शिक्षक संघों को मिलाकर बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है।

जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि टीईटी शिक्षक नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली-2023 का विरोध राज्य कमेटी के निर्देश परर करेंगे। राज्य कमेटी से निर्देश मिला है कि बिहार जाति आधारित गणना का बहिष्कार नहीं करना है। गणना कार्य करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराना है। तय होने पर विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा से आम शिक्षकों को जिला कमेटी अवगत कराने का काम करेंगी।

बैठक में जिला सचिव शंकर त्रिपुरारी, उपाध्यक्ष ओपी पांडेय, पंकज पांडेय, उत्तम शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ अटल जी,  जिला प्रवक्ता मुन्ना कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता कुमारी, प्रशांत कुमार, ब्रजेश कुमार, रविकांत कुमार, दीपक कुमार, रंजन कुमार, अमर कुमार, सिद्धार्थ कुमार, सैयद मदुदुल हसन, मोहम्मद इश्तियाक खां, पवन कुमार, सीमा कुमारी, सरिता पटवा, मधु कुमारी, पिंकी कुमारी समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।