BIHAR: एसबीआई के इस बैंक में बेखौफ बदमाशों ने की 16 लाख की लूट

बिहार देश
Spread the love

जमुई। बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। ऐसे में त्राहि-त्राहि कर रही जनता का कोई सुनने वाला नहीं है। बदमाशों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब वो दिन में ही घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। ताजा उदाहरण बिहार के जमुई जिले का है।

यहां चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद देवघर की तरफ ही भागे हैं।

जानकारी के मुताबिक 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पहुंचे और दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने 12 लाख का सोना, तीन लाख 75 हजार नकद सहित कुल 16 लाख रुपए लूट लिए हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब बैंक खुला, तो उसके कुछ ही देर बाद पांच हथियारबंद अपराधी बाइक से पहुंचे। अपराधियों ने अपनी मोटरसाइकिल बैंक के बाहर खड़ी की फिर सभी हथियार लेकर बैंक परिसर में घुस गये। बैंक में घुसने के बाद अपराधियों ने वहां मौजूद सभी ग्राहकों को बंधक बना लिया और उन्हें जमीन पर बैठ जाने को कहा।

डर के मारे बैंक परिसर में मौजूद सभी ग्राहकों ने ऐसा ही किया, फिर उन्होंने बैंक के कैशियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और कैश काउंटर खोलकर उसमें रखे 3 लाख 75 हजार नगद लूट लिये।

इस दौरान उनके द्वारा बैंक शाखा परिसर में मौजूद 12 लाख रुपए के सोने की लूट की बात भी कही जा रही है। फिलहाल चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन कर रही है। सूचना मिल रही है कि सभी अपराधी देवघर की तरफ ही भाग निकले हैं।