आरा। बिहार के आरा के बहुचर्चित कोर्ट बम ब्लास्ट कांड में कुख्यात लंबू शर्मा को फिर फांसी की सजा सुनाई गई है। उसे पहले ही दोषी करार दे दिया गया था। 20 अगस्त, 2019 को भी आरा कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी।
तब पटना हाईकोर्ट ने निचली अदालत को केस वापस कर पिछले साल दोबारा सजा सुनाने के निर्देश दिए थे। आरा कोर्ट ने लंबू शर्मा की फांसी की सजा बरकरार रखी है। उसे अररिया कोर्ट से आरा लाया जा रहा है। आरा सिविल कोर्ट 8 के न्यायाधीश वीरेंद्र चौबे ने बुधवार को सजा सुनाई।