सोलर लाईट की बैट्री चोरी कर फरार हो गए चोर

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के सड़की गांव से गुरुवार की रात में अज्ञात चोर सोलर लाईट की बैट्री चोरी कर फरार हो गए। समाजसेवी ने इस मामले में थाना में आवेदन देकर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत मद से लगभग चार वर्ष पूर्व बाबु खान के घर के सामने सोलर लाईट लगाया गया था। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि बैट्री बॉक्स का ढक्कन जमीन पर फेंका हुआ है। बॉक्‍स से बैट्री गायब है।

ग्रामीणों के कहने पर युवा समाजसेवी बाबु खान ने कांडी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दि‍या। पुलिस प्रशासन से जल्द चोर को गिरफ्तार कर बैट्री बरामद करने की गुहार लगाई है।

ग्रामीण नंदू साव, भुटाली मिस्त्री, बिरेन्द्र चंद्रवंशी, धर्मेन्द्र चंद्रवंशी, इंतेयाज खान, विपिन चौधरी, मोख्तार मियां, रमेश साव, सरफुद्दीन खान, उपेन्द्र पंडित, टुनु साव, प्रकाश पासवान ने बताया कि उक्त सोलर लाइट से यहां आसपास रात में के उजाला रहता था। बैट्री चोरी हो जाने के बाद अंधेरा रहेगा, जिससे और भी सामानों की चोरी होने की आशंका रहेगी