मध्य प्रदेश। हैरान कर देने वाली खबर मध्य प्रदेश से सामने आयी है। यहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
दरअसल, उज्जैन जिले में एक युवक अपने ससुर से नाराज था। युवक की पत्नी को उसके ससुर अपने घर लेकर चले गए थे। ससुर से युवक की नाराजगी इस हद तक बढ़ गई कि उसने जान देने का फैसला कर लिया। युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद युवक ने सुसाइड का वीडियो अपने एक दोस्त को भेज दिया।
युवक के सुसाइड करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक जहर की एक बोतल दिखा रहा है। उस बोतल में से युवक कुछ दवा की गोलियों को निकाल खा रहा है। युवक के परिवार वालों को इस सुसाइड की जानकारी वीडियो वायरल होने के बाद मिली।
आनन-फानन में परिवार के लोग युवक को हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उज्जैन के एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
यह हादसा एमपी के उज्जैन के उंडासा गांव का है। सुसाइड करने वाले युवक की पहचान रोहित (22) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात रोहित के ससुराल वाले उसके घर आए थे। किसी बात को लेकर रोहित और उसके ससुराल से आए लोगों में विवाद हो गया।
इसके बाद रोहित के ससुर ने उसकी पत्नी को अपने घर ले जाने का फैसला किया। रोहित ने अपने ससुर से तब कहा था कि अगर मेरी पत्नी को ले जाओगे तो मैं जहर खा लूंगा।
पत्नी के जाने के बाद रोहित अपने ससुर से नाराज हो गया। इसके बाद उसने लाइव आकर कैमरे के सामने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद रोहित ने अपने एक दोस्त को सुसाइड की वीडियो भी भेजा। पुलिस ने बताया कि रोहित मजदूरी करता था और उसकी शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी।
मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चिमनगंज के अंतर्गत एक लाइव वीडियो सामने आया है। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है। युवक का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।