मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रांची शाखा ने की कन्‍याओं की पूजा

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रांची शाखा के सदस्‍यों ने संस्‍था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल के आह्वान पर चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन 13 कन्याओं की पूजा की। इसके साथ ही, नवजात कन्याओं के लिए जरूरत के सामान, ड्रेस, खिलौना, बिस्किट, हॉर्लिक्स पाउच, फल और शगुन के 101 रुपए के लिफाफे दिए।

राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने सदस्‍यों से कहा कि कन्या पूजन सिर्फ नवरात्रि में ही क्यों करते हैं। हम साल के हर दिन कन्या पूजन कर सकते हैं। सदस्‍यों ने कहा कि राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की इसी भावना के अनुरुप नवजात कन्‍याओं की पूजा की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रुपा अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गीता डालमिया, राष्ट्रीय संपादिका अलका सरावगी, शाखा अध्यक्ष नैना मोर, मधु सर्राफ, रीता केड़िया, वीणा मोदी, रीना सुरेखा, मंजू गाड़ोदिया, सुशीला पोद्दार, प्रीति बंका, उर्मिला पाडि़या, छाया अग्रवाल का योगदान रहा।