रांची। जेसीआई रांची के प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की विजेता राजबीर रॉयल्स बनी। लीग का फाइनल मैच रविवार को रांची जिमखाना क्लब के ग्राउंड में अमिगोज एवं राजबीर रॉयल्स के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजबीर रॉयल्स के सौरव शाह ने 45 गेंद में 65 रन की शानदार पारी खेली। अमिगोज को 16 ओवर में 142 रन का टारगेट दिया। अंकित मंत्री ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। अमिगोज को 76 रन पर ही समेटे दिया।
इस तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज आदित्य केडिया एवं फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सौरव शाह रहे।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में संयोजक सनी केडिया, साकेत अग्रवाल, सह संयोजक सुमित केडिया, रविकांत सामोता ने अहम भूमिका निभाई। जेसीआई रांची के डायरेक्टर स्पोर्ट्स अंकित जैन ने सभी टीम का आभार जताया।